
एजेंसी/ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल सुपरस्टार किंग खान शाहरुख़ खान जिन्होंने बॉलीवुड की अनगिनत फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ है तथा अभी सिनेमाघरों में उनकी फिल्म ‘फैन’ अपना जबरदस्त धमाल मचा रही है।
सुनने में आया है कि अभिनेता शाहरुख़ खान के अभिनय से सजी इस फिल्म ने भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी अपना धमाल मचाया हुआ है. बता दे कि शाहरुख़ खान कि फिल्म ‘फैन’ ने अपने पहले ही सप्ताह में 71 करोड़ की कमाई की है।
यशराज के बैनर तले मनीष शर्मा निर्देशित और शाहरुख अभिनीत फिल्म ‘फैन’ 15 अप्रैल को प्रदर्शित हुई है। फैन में शाहरुख ने दोहरी भूमिका निभायी है। फिल्म में शाहरुख का निभाया एक किरदार सुपरस्टार जबकि दूसरा उसके फैन का है।