परियों की कहानी दिखा रहे पीएम मोदी, 50 दिन में समस्या खत्म नहीं हुई तो देंगे जवाब

परियोंइलाहाबाद। संगमनगरी पहुंचे फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी पर कटाक्ष करते हुए इसे परियों की कहानी करार दिया। उनका कहना है कि यह महज एक कल्पना है नोटबंदी से काला धन आयेगा कि नहीं यह तो नहीं पता लेकिन आम लोग इससे काफी परेशान हुये हैं। अक्षरी नाट्य महोत्सव में शिरकत करने आये महेश भट्ट ने नोट बंदी से हो रही परेशानी पर मोदी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पचास दिन मांगे हैं इसलिये तब तक इन्तजार कर लेना चाहिए, लेकिन उसके बाद भी परेशानी न खत्म हुई तो हम भी मुंह में जुबान रखते हैं। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछते रहना चाहिए, इसलिये हम बार बार यह बात कहते रहेंगे कि नोटबंदी से आखिर आम लोगों को परेशानी के साथ मुल्क को क्या मिला?

 

LIVE TV