मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीते दिनों ढिशूम के सांग ‘जानेमन आह’ की वजह से चर्चा में थीं। एक बार फिर से कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से मीडिया की नज़रें उनपर टिकी हुई हैं। दरअसल परिणीति को गोवा एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। उनको यहाँ देखकर लोगों का जमावड़ा लग गया। उनके फैन्स की बीच सेल्फी लेने की हलचल मच गयी। यह माहौल देखकर वह इतना डर गईं कि गोवा के प्राइवेट रेस्टोरेंट में जाकर छिप गईं।
परिणीति चोपड़ा के साथ हुई हरकत
गोवा एयरपोर्ट पर बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को काबू में लाया गया। उसके बाद सी.आई.एस.एफ के जवानों को बुलाया गया जिन्होंने परिणीति को प्लेन तक एस्कॉर्ट किया गया।
जवान लड़कों के बीच फंसी परी,बचाने आई CISF
आपको बता दें कि परिणीति इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके को-स्टार आयुष्मान खुराना होंगे। इस फिल्म में परिणीति ‘सिंगर’ बनी हैं, वहीँ आयुष्मान ‘पोएट’ का किरदार निभाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार,परिणीति के पास कृष 4,गोलमाल 4, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान और दबंग 3 के ऑफर हैं। अब परी कितनी फिल्में करेंगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। इतना ही नहीं, चर्चा थी कि परी सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘सुल्तान’ में नज़र आएंगी.लेकिन परी उनके साथ काम करना नहीं चाहती थीं।
बहरहाल आप परी का यह वीडियो देखिए…