
रिपोर्ट- जावेद चौधरी
गाजियाबाद में एक पत्नी पर अपने पति को चाकू मार कर जिंदा जलाने का आरोप लगा है। पति की मौत हो गई है। लेकिन पति की मौत से पहले पति का सनसनीखेज बयान सामने आया है। जिसने पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।
गाजियाबाद के लोनी से एक पति के मौत से पहले का वीडियो सामने आया है। पति इसमें बता रहा है कि उसकी मौत का कारण कौन है। मरने से पहले पति ने पत्नी पर ही खुद को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है।
मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के खन्ना नगर का है। जहां पर अनीस नाम के युवक को बीते मंगलवार संदिग्ध हालत में जली हुई अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अनीस ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया। लेकिन मरने से पहले अनीस ने कैमरे पर बयान दिया।
अनीस के मुताबिक उसकी पत्नी रेशमा ने उसे मंगलवार को पहले चाकू मारा और फिर आग लगा दी। इसके बाद रेशमा फरार हो गई। बताया जा रहा है कि रेशमा और अनीस के बीच घरेलू झगड़ा चल रहा था। कई दिनों तक अस्पताल में तड़पने के बाद अनीस ने दम तोड़ दिया, लेकिन अपनी मौत की वजह और आरोपी का नाम बता गया। वीडियो बेहद सनसनीखेज है। वीडियो में साफ तौर पर अनीस को गंभीर हालत में जले हुए देखा जा सकता है।
अनीस की उम्र करीब 25 साल थी। और करीब 5 साल पहले उसकी शादी रेशमा नाम की महिला से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद दोनों को एक बेटी हुई जो बाद में बुखार की वजह से जिंदा नहीं रह पाई। इसके बाद से दोनों के बीच झगड़ा होता था।
अनीस के परिवार का तो यहां तक आरोप है कि रेशमा के पास किसी का फोन आता था। और इस पर अनीस एतराज किया करता था। इसी बात पर दोनों का झगड़ा भी हो जाता था। घटना के रोज़ भी परिवार ने झगड़े की आवाज सुनी थी। और जब आग लगी हुई देखी तो अनीस के कमरे की तरफ परिवार के लोग दौड़े। पास में से अनीस की पत्नी दौड़ी हुई वहां से फरार हो गई। पुलिस को मामले की शिकायत दी गई लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। हालांकि अनीस की मौत के बाद अब लोनी पुलिस मामला दर्ज कर रही है।
अमृतसर में बम विस्फोट कर पूरे देश को डराने वाले ‘स्लीपर सेल’ किस तरह जीते है जिंदगी
मौत से पहले अनीस का बयान काफी अहम हो जाता है। मरने वाले ने खुद बता दिया कि उसकी मौत किसके कारण हुई है। पुलिस ने वीडियो कब्जे में ले लिया है। और जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुख्ता कारण तो साफ नहीं कि किस वजह से पत्नी ने ऐसा कदम उठाया होगा, लेकिन आरोपी पत्नी के गिरफ्त में आने के बाद ही घटना के पीछे का सही कारण पता चल पाएगा।