पति से झगड़ा करने के बाद विवाहिता ने खुद को लगाई आग, मौत

रिपोर्ट- महेंद्र सिंह

बिजनौरः बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र में एक महिला ने मामूली कहासुनी को लेकर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को लगाई आग, गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया ।

उपचार के दौरान महिला की मौत हुई, परिजनों से फिलहाल तहरी ली जा रही है तहरीर के आधार पर मुकदमा किया जाएगा कायम फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर में 2017 में ढेहली गुर्जर गांव की महिला पूनम की शादी सोनू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही परिवार में कलह रहती थी और अक्सर पति पत्नी में झगड़ा हुआ करता था।

इसी झगड़े से तंग आकर पूनम ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया, आग से यह महिला बुरी तरह झुलस गई,परिवार के लोग उपचार के लिए इसको चांदपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है।

इस मामले में फिलहाल लड़की पक्ष के लोगों से तहरीर ली जा रही है तहरीर के आधार में मुकदमा कायम कर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LIVE TV