फेसबुक पर की गई टिप्पणी में पतंजलि योगपीठ के 18 लोगों के भी नाम लिस्ट में होने की बात कही गई है।
पतंजलि के सुरक्षा अधिकारी ने इस मामले में एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी से शिकायत की है। एसएसपी के निर्देश के बाद एसपी सिटी की अगुवाई में एक जांच टीम गठित कर दी गई है।

पतंजलि योगपीठ के सुरक्षा अधिकारी मांगी लाल ने एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी को शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र के साथ तीन फेसबुक प्रोफाइल और टिप्पणी से जुड़े स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए हैं।
आरोप है कि पुलवामा हमले को लेकर जश्न मना रहे कुछ लोगों में से एक ने पतंजलि योगपीठ के 18 लोगों के भी लिस्ट में शामिल होने की बात लिखी है और अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया है।
फिल्म हिंदी मीडियम 2 से पाकिस्तानी अभिनेत्री को दिखाया बाहर का रास्ता…
शिकायती पत्र में लिखा है कि पतंजलि योगपीठ के छात्रों ने उन्हें यह स्क्रीन शॉट उपलब्ध कराए हैं और इस संबंध में उन्होंने अपने स्तर से जब तहकीकात की तो अरविंद नाम के एक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से इसकी शुरूआत हुई है, उसका मोबाइल फोन नंबर भी शिकायती पत्र में दिया गया है।
एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि सीआईयू और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर दी गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार अग्रिम कार्रवाई होगी।