पकड़ा गया लूट के मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी
रिपोर्ट:- अनुज कौशिक
जालौन। जालौन की उरई कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
जिसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे, इसके अलावा उसके ऊपर गैंगस्टर का मामला भी दर्ज हुआ था। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार खुलासा करते हुए बताया कि चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सतराजू का रहने वाला मनीष दोहरे जिसने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
जिसमें पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी मनीष फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही चुर्खी पुलिस ने की थी और 25 हजार का इनाम रखा था।
पत्नी ने दिया बेटी को जन्म तो नाराज पति ने की जमकर पिटाई फिर दिया तीन-तलाक
आज इस आरोपी को उरई कोतवाली पुलिस ने इकलासपुरा गांव की पुलिया के पास से तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है जो किसी वारदात के लिये घूम रहा था। उरई कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये इसे जेल भेज दिया। वही पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम दिया है।