
बेंगलुरू| चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो ने बुधवार को नवगठित छोटे और मध्यम व्यापार (एसएमबी) समूह के प्रमुख के पद पर पंकज हरजाई की नियुक्ति की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि इसके अलावा हरजाई लेनोवो के वाणिज्यिक चैनल व्यापार का कार्यभार भी संभालेंगे और लेनोवो इंडिया के कार्यकारी निदेशक राहुल अग्रवाल को रिपोर्ट करेंगे।
अपनी नई भूमिका में हरजाई एसएमबी कारोबार की बिक्री, उत्पाद और बाजार रणनीति की अगुवाई करेंगे और वाणिज्यिक चैनल खंड के लिए भागीदारों का आधार बढ़ाने में मदद करेंगे।
अग्रवाल ने कहा, “मैं निश्चिंत हूं कि पंकज अपने उद्योग अनुभव से एसएमबी कारोबार को जमाने और मजबूती प्रदान करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।”