पुलिस चौकी के सिपाही संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाया
नॉएडा सेक्टर 18 में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में 18 पुलिस चौकी के सिपाही संजय यादव पर आरोप लगाया की सहारनपुर के बसपा के साजिद अली ज़िला पंचायत अध्यक्ष के साथ हाथापाई अध्यक्ष की पिस्टल छीनी अध्यक्ष ने थाना 20 प्रभारी को लिखित शिकायत दी।
पहले भी विवादों में रह चुके हे संजय यादव दो बार 18 चोकी से लाइन हाजिर हो चुके हे परंतु सत्ता में अच्छी पकड़ होने कारण वापस 18 चोकी में तैनाती पा जाते हे संजय यादव।