नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने रॉयल अंदाज में मनाई शादी की पहली सालगिरह, बीच समंदर में दोनों रोमांटिक अंदाज में आए नजर
–श्रुति
नेहा और रोहनप्रीत ने अपनी शादी की पहली सालगिरह को बहुत ही शाही अंदाज में मनाया है। बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा अक्सर सुर्खियों में रहती है। अपने गाने से हर किसी का दिल जीतने वाली नेहु सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। बीते रविवार 24 अक्टूबर को नेहा और रोहनप्रीत सिंह की शादी को एक साल पूरे हो गए। दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिरह बहुत ही रॉयल तरीके से मनाई है।
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम एकांउट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो अपने पति रोहनप्रीत के साथ उदयपुर के खूबसूरत स्पॉट पर नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। दोनों ही बड़ी नाव पर सवार हैं, जो बेहद शानदार और आलीशान लग रही है। दोनों ही शाही अंदाज में कैंडल लाइट डिनर करते हुए नजर आ रहे है। नेहा और रोहन की पहली शादी सालगिरह की प्लानिंग देखने लायक है।
इतना ही नहीं इस खास मौके पर रोहनप्रीत ने भी नेहा के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जाहिर किया है। रोहनप्रीत ने नेहा कक्कड़ संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नेहा और रोहन के बीच प्यार साफतौर पर देखा जा सकता है। तस्वीरों के साथ कैप्शन में रोहनप्रीत ने लिखा, ‘पिछले एक साल में मेरा जीवन… हमें सालगिरह मुबारक, शुक्र है। कुछ सबसे खूबसूरत और स्थायी यादें जो मुझे अपने जीवन के सबसे कीमती व्यक्ति और प्यार के साथ जीने को मिली हैं।’
तुम मेरे सब कुछ हो……
रोहन ने आगे लिखा, ‘नेहा कक्कड़ तुम मेरे सब कुछ हो। सच्ची, नेहू का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। पिछला एक साल मेरे लिए बहुत खास रहा है। ये साल मेरे लिए पलक झपकते ही बीत गया। मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है एक साल हो भी गया। मैं मां- पापा, टोनी भाई, सोनू दीदी, जीजू भाभी और परिवार के हर एक सदस्य का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे अपनाया। मैं सभी फैन्स का भी शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने हमें प्यार दिया।’
रोहनप्रीत के इस पोस्ट पर नेहा कक्कड़ ने भी आई लव यू कमेंट किया है। गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की जोड़ी फैन्स को खूब पसंद हैं। ये दोनों अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। दोनों कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी साथ नजर आ चुके हैं। नेहा और रोहन के फोटोज भी कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। दोनों के फैंस लगातार इन फोटोज पर रिएक्ट कर रहे है।