इस दुनिया में नहीं रहा रियल लाइफ का “पा”

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के सबसे स्पेशल फैन निहाल बितला का आज निधन हो गया। निहाल प्रोजेरिया नाम की भयानक बीमारी से पीड़ित था। आमिर के इस फैन ने उनसे मिलने के लिए इच्छा जताई थी। उनकी ये इच्छा आमिर ने पूरी भी की थी। आमिर से मिलने के बाद निहाल को ऐसा लगने लगा कि उसकी ज़िन्दगी सफल हो गई।

निहाल बितला

निहाल बितला,  आमिर खान से मिलना चाहता था

निहाल ने आमिर से मिलने की इच्छा पिछले साल ज़ाहिर की थी। निहाल की इस इच्छा को ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे नाम की एक संस्था ने सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया। उसके बाद पोस्ट इतनी तेज़ी से वायरल हुई कि वो आमिर खान तक पहुंच गई। इसके बाद आमिर ने तय कर लिया कि वो अपने फैन की इच्छा ज़रूर पूरी करेंगे। मिस्टर परफेक्शनिस्ट खुद ही निहाल से मिलने पहुँच गए।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट निहाल से ही नहीं, बल्कि उनके पापा और छोटी बहन से भी मिले। निहाल ने आमिर को हाथों से बनाई हुई ड्रॉइिंग गिफ्ट की। निहाल से मिलने के बाद आमिर ने सोशल साइट पर पोस्ट किया, तुमसे और तुम्हारे परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई। आमिर ने कहा कि निहाल की तरफ से दिया गया गिफ्ट यानी गणेश जी की पेटिंग जल्द ही उनके कमरे में होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस पेंटिंग को देखकर उसे याद किया करेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV