निर्वाचन आयोग ने कमलनाथ को भेजा नोटिस,इमरती देवी के लिए की थी अमर्यादित टिप्पड़ी

मध्य प्रदेश की डबरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं शिवराज सिंह चौहान सरकार में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को लेकर जनसभा में अशोभनीय,अमर्यादित टिप्पड़ी के मामलें में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब चुनाव आयोग ने भाषण के वीडियो का परीक्षण करने के बाद इसे आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन माना है। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कमलनाथ को नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब माँगा है साथ ही यह भी कहा है कि जवाब नहीं दिए जाने पर निर्वाचन आयोग अपने सख्त निर्णय लेगा।

आप को बता देवें  के भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ के अमर्यादित टिप्पड़ी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। निर्वाचन आयोग के सचिव मधुसूदन गुप्ता ने कमलनाथ को नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में कहा गया कि 29 सितम्बर को उपचुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार सहिंता लागू हो चुकी है। इसके तहत कोई भी  भडकावु बयान, या तनाव फैलाने वाली चीज़ों को बढ़ावा नहीं देगा। साथ ही निजी जीवन से जुड़ीं किसी भी चीज़ों को लेकर आलोचना नहीं की जाएगी। वहीँ भाजपा ने 18 अक्टूबर को चुनाव आयोग को दिए शिकायत में कहा था कि डबरा में कमलनाथ ने जनसभा में इमरती देवी के लिए अशोभनीय टिप्पड़ी की थी।

वहीँ इस मामलें में बुधवार को राष्ट्रिय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा  इमरती देवी पर उनके बयान के स्पष्टीकरण से नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि ‘हमने कमलनाथ को नोटिस भेजा है और चुनाव आयोग को  पत्र लिख कर उनके खिलाफ कार्यवाई करने को कहा है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि मंच से इमरती देवी पर बयान देने के बाद उनकी हंसी फ़िल्मी विलेन की तरह थी। जिस तरह महिलाओं को पीड़ित करने के बाद  फिल्मों में विलेन हँसते है। उनके साथ जो लोग मंच पर खड़े थे वो भी ऐसे ही हँसे।

LIVE TV