नाले में जली स्थिति में पड़ा मिला 25 वर्षीय युवक, डायल 100 ने कराया अस्पताल में भर्ती !

रिपोर्ट – सौरभ

फ़िरोज़ाबाद : जनपद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद पर नाले में 25 वर्षीय युवक जली हुई स्थिति में मिला सूचना पर पहुंची डायल 100 ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है |

फ़िरोज़ाबाद के आसफाबाद पर नाले में पड़ा मिला जला हुआ 25 वर्षीय युवक ,डायल 100 पुलिस ने कराया गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती |

 

बधाई मांगने को लेकर दो किन्नर पक्षों में हुआ विवाद, पुलिस ने किया लाठीचार्ज !…

 

युवक ने अपने ससुरालियों पर जलाने का आरोप लगाया है | ये युवक जसवंत नगर इटावा का रहने वाला है|  ससुराल पक्ष को रुपये ना देने के चलते साले और ससुर ने युवक के साथ की ये घटना | युवक ने ससुर और सेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं |

ये घटना युवक सूरज के साथ तब हुई जब वह पत्नी को लेने आया था | इस संबंध में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि युवक लगभग 90 प्रतिशत जल चुका है | फिलहाल इलाज किया जा रहा है |

 

LIVE TV