नामी होटल में देर रात छापेमारी कर पुलिस ने पकड़े 9 जुआरी

रिपोर्ट – राज सैनी

जौनपुर: कोतवाली पुलिस ने देर रात एक नामी-गिरामी होटल में जुआ खेलते हुए नौ जुआरियों को धर-दबोचा। पुलिस को मौके से पांच लाख रूपये की नगदी समेत 14 मोबाइल फोन और पांच मोटर साइकिले बरामद हुई|

देर शाम सीओ सिटी को मुखविर से सूचना मिली कि सिपाह मोहल्ले के पास एक होटल में काफी दिनों से जुआ अड्डा चल रहा है। सूचना मिलते ही सीओ सिटी नृपेन्द्र कुमार शहर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की|

नजर लगना कोई आम बात नहीं, बल्कि वैज्ञानिकों ने किया है ऐसा खुलासा कि सच जानकर कांप जाएगी…

छापेमारी में एक कमरे में नौ लोग जुआ खेलते पकड़े गये। मौके से पांच लाख नौ सौ रूपये नगद,14 मोबाइल फोन और पांच बाइक्स बरामद की। पुलिस अब इन लोगो को जेल भेजने की तैयारी में है।

LIVE TV