नजर लगना कोई आम बात नहीं, बल्कि वैज्ञानिकों ने किया है ऐसा खुलासा कि सच जानकर कांप जाएगी…

नई दिल्ली। जब भी बेवजह हमारे साथ कुछ बुरा होता है, घर में आर्थिक तंगी रहती है, परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ते ठीक नहीं रहते हैं तो ऐसे में हम यही कहते हैं कि जरुर किसी की बुरी नजर लगी है।

खासकर बच्चों के मामले में लोग नजर लगने वाली बात ज्यादा बोलते हैं। कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों का इन सारी बातों पर गहरा यकीन है। अब सवाल यह आता है कि क्या वाकई में ये अंधविश्वास है या इसमें कोई सच्चाई भी है? आज हम आपको इसी से संबंधित जानकारी देंगे।

नजर लगना इसे एक प्रकार का दोष माना जाता है। लोग ईर्ष्या या जलन के चलते अकसर ऐसा करते हैं। जब किसी व्यक्ति की अच्छाई, संपन्नआता, सफलता को देखकर किसी दूसरे व्यक्ति को जलन होती है तो इसे नजर लगना कहते हैं।

कभी-कभार इनका प्रभाव कुछ ज्यादा नहीं होता, लेकिन कभी ये इंसान की पूरी जिंदगी को बर्बाद करने की क्षमता रखती है। इससे पल भर में किसी का जीवन तहस-नहस हो सकता है।

जब बिना किसी ठोस वजह के किसी हंसते-खेलते परिवार, इंसान,बच्चे के बर्ताव में रातोंरात परिवर्तन आए तो समझ लें कि कोई न कोई गड़बड़ तो जरुर है।

ये तो रही मान्यताओं की बात जिन पर इंसान का यकीन प्रबल है, लेकिन विज्ञान इस बारे में क्या कहता है? विज्ञान नजर लगने वाली बात को सिरे से खारिज करता है।

हालांकि साइंस का ये भी मानना है कि हमारी आंखों से कुछ ऐसी तरंगें निकलती हैं जो सामने वाली वस्तुि या व्यरक्ति पर नकारात्मीक और सकारात्मवक प्रभाव डालती है। जब ये तरंगे ज्यादा तेज होती है तो इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इंसान के दिमाग की उपज माने जाने वाली यह चीज भले ही आस्था हो या अंधविश्वास, लेकिन सदियों से इंसान जूझता आ रहा है। ऐसे में इससे बचने के लिए कुछ उपायों का पालन कर सकते हैं।

‘मोदी, मोदी और मोदी’, जानें कैसा है NaMo TV जिसपर मचा हुआ हैं बवाल

जैसे कि जिस व्यक्ति को नजर लग गई हो उसके सिर के ऊपर से दूध तीन बार उतारकर कुत्ते को पीला दें। इससे नजर उतर जाती है। इसके अलावा हनुमान जी की पूजा करने से भी नजर दोष से आसानी से छुटकारा मिल जाता है।

LIVE TV