
इटावा-
बकेवर थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ एक युवक व उसके चार साथियों ने किया गैंग रेप। किशोरी के रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपयों की माँग कर रहे थे आरोपी ।
रुपये न मिलने पर रेप करने वाले ने वीडियो किया वायरल । शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप के तहत देर रात मामला दर्ज किया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस ने बकेवर स्थित घटना स्थल लोहियानगर स्थित मकान के कमरे में छापा डाला।
मामले में एक आरोपी साहिल निवासी चंद्रहन्सपुरा थाना सहसों जो कस्बा बकेवर में लोहियानगर में एक मकान में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था। साहिल बकेवर में एक कॉलेज से बीएससी कर रहा है लखना का दीपू उर्फ दीपक उसका मित्र था।
उक्त कमरे में ही घटना को अंजाम दिया गया। वही पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुछ नही किया।झूठा फसाया जा रहा है।
नावालिग रेप पीड़िता किशोरी के पिता ने चारों युवकों व एक मुख्य आरोपी के पिता व भाई को भी मामले में आरोपी बनाया।
किशोरी के पिता ने दीपू उर्फ दीपक पुत्र संतोषकुमार निबासी आदर्श नगर बकेवर रोड लखना, उसके तीन साथियों देवेश कुमार पुत्र मनोज शर्मा निबासी पुराना नहर पुल लखना, राजा खान उर्फ आविद अहमद पुत्र अनबार अहमद निवासी गंज मुहाल लखना, साहिल पुत्र अनूप कुमार निवासी ग्राम चन्द्रहँसपुरा थाना सहसों व दीपू के भाई रजनीश उर्फ शीलू, व पिता सन्तोष कुमार के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया.
एटा में अवैध संबंधों के चलते युवक की गला घोटकर हत्या, हत्यारों का अभी तक नहीं लगा सुराग
जिस पर पुलिस ने गैंगरेप, पास्को एक्ट, व आईटी एसएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।जबकि दीपू के भाई, रजनीश उर्फ शीलू व पिता सन्तोष के विरुद्ध 120 के तहत मामला दर्ज किया है।मामले की विवेचना सी ओ भरथना बैजनाथ के द्वारा की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया।
मामले के विवेचक सी ओ भरथना बैजनाथ ने बताया कि दविश देकर मामले के चार नामजदों साहिल, राजा उर्फ आविद अहमद, व रजनीश उर्फ शीलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामले का मुख्य आरोपी दीपू उर्फ दीपक पुत्र सन्तोष कुमार अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।पुलिस ने मुख्य आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दविश दी है।दीपू का पिता औरैया जनपद में विकास भवन में बाबू है। रेप पीड़िता का एक भाई पुलिस में भी है जो कानपुर जनपद में तैनात बताया जाता है।