नागरिकता कानून पर हिंसात्मक विरोध के बाद जबलपुर में लगा कर्फ्यू

देश में हो रहे नागरिकता कानून के विरोध की आग जबलपुर तक पहुँच गयी है. बीते दिन जबलपुर में विरोध प्रदर्शन और हिंसा के चलते तनाव बढ़ गया. जिसके कारण पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए लगभग चार क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाना पड़ा.

जबलपुर के चार क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू-

नागरिकता कानून और NRC के विरोध जबलपुर में हिंसक और उग्र हो गया. जबलपुर में प्रदर्शन के दौरान हिंसा से तनाव बढ़ गया. जिसके चलते पुलिस प्रशासन को स्थिति पर काबू पाने के लिए और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाना पड़ा.

जबलपुर के चार क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू

सूत्रों की मानें तो बीते शुक्रवार को भीड़ ने सड़कों पर उतरकर CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन किया. पुलिस ने जब प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. तब भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले चलाने पड़े.

नहीं थम रहा नागरिकता कानून विरोध, समूचे यूपी में 3000 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

इस प्रदर्शन में कई लोगों के घयाल होने की खबर है. जिलाधिकारी भरत यादव ने हालात पर काबू पाने के लिए चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया है. गोहलपुर और हनुमानताल थाने के पूरे क्षेत्र और आधारताल व कोतवाली थाना क्षेत्र के आंशिक हिस्से में कर्फ्यू लागू किया गया है.

LIVE TV