नाओमी की कॉफी टेबल बुक लॉन्च
एजेंसी/ हॉलीवुड अभिनेत्री नाओमी कैंपबेल ने एक कॉफी टेबल बुक लॉन्च की है. इस कॉफी टेबल बुक को नाओमी ने कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित एक बुक स्टोर में लॉन्च किया है. नाओमी कैंपबेल ने इस किताब पर अपना ऑटोग्राफ दिया है. उन्होंने अपने ऑटोग्राफ वाली यह बुक सेलेब्रिटीज को तोहफे में दी है.
इस किताब में नाओमी के करियर की कुछ अच्छी तस्वीरें भी है. नाओमी ने अपनी इस किताब का नाम भी ‘नाओमी कैंपबेल’ रखा है. जब इस किताब को लॉन्च किया गया था तब वहा किम करदाशिअन के साथ और भी हॉलीवुड सेलेब्रिटीज शामिल थी.