हाफिज सईद ने माना भारत से नहीं निपट सकता पाक, अब नवाज को ही डंसने को हुआ तैयार
लाहौर : आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को अब अपने ही पाले सपोले डंसने को तैयार हो गये हैं। कश्मीर मुद्दे पर मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद ने नवाज शरीफ सरकार पर जहर उगला है।
जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने कश्मीर में कथित उत्पीड़न को लेकर भारत से नर्मी दिखाने को लेकर नवाज शरीफ सरकार की आलोचना की है। जबकि हाफिज सईद चाहता है कि घाटी के लोगों को पाकिस्तान का पूरा साथ मिलता रहे।
नवाज शरीफ सरकार पर भारी आतंकी!
सईद ने शुक्रवार की नमाज के बाद कहा, “कश्मीर में उत्पीड़न को लेकर भारत के प्रति पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया फीकी रही है। ऐसा कर वह उत्पीड़ित कश्मीरियों के मामले की पैरवी नहीं कर रही है।’
आतंकी हाफिज सईद ने कहा कि पीएम नवाज शरीफ और उनकी सरकार के अन्य सदस्यों द्वारा कश्मीरियों को लेकर दिये गये एक या दो बयान किसी मकसद के नहीं। इसके बदले उन्हें पूर्ण व्यावहारिक सहयोग की जरूरत है।
लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को तेज करने के लिए जमात-उद-दावा और लश्कर जैसे आतंकी संगठन धमकी दे रहे हैं। नवाज शरीफ सरकार भी कश्मीर विवाद का रणनीतिक इस्तेमाल की कोशिश में लगी है।
दोनों देशों के बीच भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही तनाव बना हुआ है। एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।