नवाजुद्दीन सिद्दीकी की “Thackeray” के फर्स्ट शो में सिनेमा घर के बाहर बजे ढोल-ताशे

महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाल ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे रिलीज हो गई है. अभिजीत पानसे के निर्देशन में बनी ठाकरे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. बाल ठाकरे ने जिंदगीभर मराठियों के हक के लिए आवाज उठाई. इसी वजह से ठाकरे को महाराष्ट्र-मुंबई में हीरो का दर्जा मिला. ऐसे में जब शिवनेता संस्थापक की बायोपिक रिलीज हुई है तो उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है.

मुंबई स्थित आईमैक्स वडाला में ठाकरे का फर्स्ट शो सुबह 4.15 बजे रखा गया. ऐसा भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब थियेटर में मूवी इतनी सुबह रिलीज हुई. सुबह 4 बजे के आसपास आईमैक्स वडाला के बाहर का नजारा देखने वाला था.

https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1088632448194236416

ऐसा लगा मानो कोई सेलिब्रेशन हो रहा है. थियेटर के बाहर ढोल-ताशे बजे. हॉल को फूलों से सजाया गया. शिवसेना के कार्यकर्ता और नेता हॉल के बाहर मौजूद दिखे. स्क्रीनिंग के दौरान लोगों के बीच बाल ठाकरे को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली.

https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1088317689997807616

दूसरी तरफ, बाल ठाकरे का रोल कर नवाजुद्दीन ने भी मराठियों के बीच खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है. एक्टर का महाराष्ट्र में रजनीकांत जैसा स्टारडम देखने को मिल रहा है. सिनेमाहॉल के बाहर एक्टर के बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगे हुए हैं. बता दें, ठाकरे मूवी में एक्टर हूबहू बाल ठाकरे जैसे लग रहे हैं. शुरुआत में उनके लुक ने दर्शकों को हैरान कर दिया था.

https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1088606950051393536

बॉक्स ऑफिस पर ठाकरे की टक्कर कंगना रनौत की पीरियड ड्रामा मूवी मणिकर्णिका से है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठाकरे फर्स्ट डे 2.75 से 3 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन निकाल सकती है. फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई मुंबई सर्किट के सिनेमाघरों में होने की उम्मीद है. मालूम हो, बॉलीवुड की फिल्में मुंबई सर्किट में ही सबसे ज्यादा कमाई करती हैं. रणवीर सिंह की सिम्बा और यश की KGF ने इसी सर्किट में सबसे ज्यादा कमाई की थी.

LIVE TV