नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को संरक्षित रखने में उनका अमूल्य योगदान है।”
नरेंद्र मोदी ने किया नमन
मोदी ने सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “नानाजी देशमुख ने निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा की है। उनकी जंयती पर नमन है।”
जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर 1902 में बिहार के सारण में हुआ था। उन्होंने 1970 के दशक में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व किया था। उन्हें लोकसेवा के लिए 1999 में भारत रत्न और 1965 में मैगसेसे से सम्मानित किया गया।
पटना हवाईअड्डे का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है।
नानाजी देशमुख का जन्म 11 अक्टूबर 1916 को महाराष्ट्र के हिंगोली में हुआ था। भारतीय जनसंघ के नेता और राज्यसभा के सदस्य थे।
नानाजी देशमुख को 1999 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
मोदी ने 91वें स्थापना दिवस पर आरएसएस को बधाई दी
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना दिवस पर संघ को बधाई दी और देश सेवा के लिए उनके कार्यो की सराहना की।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आरएसएस के स्थापना दिवस पर सभी स्वयंसेवकों को मेरी बधाई और देश की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
केशव बलिराम हेडगेवार ने सितंबर 1925 में आरएसएस की स्थापना की थी। हर वर्ष दशहरा के दिन उसका स्थापना दिवस मनाया जाता है।