वाशिंगटन दौरा : NSG और MTCR समेत कई मुद्दों पर ओबामा का समर्थन

नरेंद्र मोदीवाशिंगटन। अमेरिका में व्हाईट हाउस पहुँच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएस के प्रेसिडेंट बराक ओबामा से मुलाक़ात की। पहले दिन ही प्रधानमंत्री के इस दौरे ने भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई। दोनों लीडर्स के बीच टेरेरिज्म, क्लीन एनर्जी, क्लाइमेट चेंज, रीजनल सिक्युरिटी और साइबर सिक्युरिटी को लेकर बातचीत हुई।

नरेंद्र मोदी से किया मदद का वादा

भारत की NSG और MTCR में सदस्यता को ओबामा का समर्थन मिला है। व्हाइट हाउस में मोदी और ओबामा की मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक साथ अपने बयान जारी किये। फॉरेन सेक्रेटरी एस. जयशंकर ने बताया कि यूएस ने 26/11 मुंबई हमले की तरह पठानकोट हमले के आरोपियों पर भी शिकंजा कसने में मदद का वादा किया है। मोदी ने ओबामा को अपना करीबी दोस्त बताते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है। पीएम बनने के बाद मोदी का यह चौथा अमेरिका दौरा है।

वहीं ओबामा ने कहा मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी का ओवल ऑफिस में स्वागत करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। हम न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए भारत का सपोर्ट करते हैं। हमने न्यूक्लियर मैटेरियल और टेक्नोलॉजी के प्रसार को रोकने के मुद्दे पर भी बातचीत की। मोदी की लीडरशिप ने न केवल भारतीयों में, बल्कि अमेरिकन्स में भी नया एक्साइटमेंट पैदा किया है।

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर हुई खास चर्चा

वहीं इस मुलाकात में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस संबंध में राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, ‘हमनें जलवायु परिवर्तन को लेकर हुए पेरिस समझौते को जल्द से जल्द तामील में लाने के उपायों पर चर्चा की।’ वहीं पीएम मोदी ने कहा, ‘हम जी-20 सम्मेलन में दोबारा में मिलेंगे और जलवायु परिवर्तन को रोकने के सपने को पूरा करेंगे।’

अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

दो दिन के अपने वाशिंगटन दौरे के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इस यात्रा में जनवरी 2015 में हुई ओबामा की भारत यात्रा के बाद से प्रमुख क्षेत्रों में अमेरिका-भारत संबंधों में आई गहराई रेखांकित होने की बात कही जा रही है।

LIVE TV