#ModiCabinet : संभावित मंत्री खा रहेे लड्डू, साइकिल से पहुंचे राष्‍ट्रपति भवन

नरेंद्र मोदी की कैबिनेटदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार की आधिकारिक घोषणा से पहले ही संभावित मंत्रियों ने मिठाई खानी-खिलानी शुरू कर दी है। गुजरात के सांसद तो मंत्री बनने के लिए साइकिल से राष्‍ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार 11 बजे से शुरू होगा। कैबिनेट विस्तार के नए चेहरों में शामिल सांसद मनसुख एल मंडाविया और अर्जुन मेघवाल तो साइकिल से राष्‍ट्रपति भवन तक गए हैं।

यह भी पढ़ें : मोदी कैबिनेट का विस्तार कल, यूपी से होंगे पांच मंत्री

वहीं राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कहा है कि अम्बेडकर के सपने को पूरा करना मेरा लक्ष्‍य है। मुझे गरीबों की जिंदगी संवारनी है।

गुजरात से ही राज्यसभा के एक और सांसद पी रुपाला ने मंत्री बनने से पहले ही मिठाई खानी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा है कि पहली बार मोदी जी के नेतृत्व में काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

असम से सांसद राजेन गोहिन ने भी खुद को ज्यादा जिम्मेदार बनाने का विश्‍वास जताया है। वहीं, पीपी चौधरी ने कहा, ‘मुझे मोदी सरकार में मंत्री बनने का पत्र मिल चुका है। मैं बहुत खुश हूं।’

मध्‍यप्रदेश से भाजपा सांसद एफएस कुलस्ते ने कहा है कि मैं मोदी सरकार के नेतृत्व में किसानों के लिए काम करूंगा। बीजापुर से सांसद रमेश जीगाजीनगी ने कहा कि नई जिम्मेदार पाकर उन्हें काफी खुशी मिली है। अब वह जनता के लिए ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : ‘आतंकियों’ को कानूनी मदद दे कर रहूँगा, चाहे तो RSS…

मोदी कैबिनेट में यूपी से शाहजहांपुर सांसद कृष्‍णा राज ने कहा, ‘यह एक बडी जिम्मेदारी होगी। मैं पूरी मेहनत से काम करूंगी।’ राजस्थान के सांसद सीआर चौधरी और चंदौली से सांसद एमएन पाण्‍डेय ने भी मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है।

नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में इनका बदलेगा काम

ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की चर्चा है। कानून मंत्री सदानंद गौड़ा के साथ भी एक राज्यमंत्री को लाने की तैयारी है। शिक्षा राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया को संगठन में भेजने की तैयारी चल रही है। इस बाबत कठेरिया ने कहा है कि सरकार सभी को सही जिम्मेदारी देगी।

LIVE TV