अधिक शराब पी रखी थी प्रत्यूषा ने मौत से पहले

Pratyusha-Banerjee-And-Rahul-Raj-Singh_5701faa39fb97एजेंसी/ मुंबई : टीवी कलाकार प्रत्यूषा बनर्जी के आत्म हत्या मामले में एक नया खुलासा हुआ। प्रत्यूषा की बॉडी की केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट में कहा गया है कि सुसाइड से पहले प्रत्यूषा बेहद नशे में थी। उनकी बॉडी से 135 मिलीग्राम केमिकल पाया गया है, जो कि तय मानक से बेहद ज्यादा है। इससे उनका खुद पर कंट्रोल ही नहीं था। प्रत्यूषा के विसरा और यूटेरस सैंपल को कलीना फॉरेंसिक लैब में भेजा गया था, जिसमें इथाइल एल्कोहल पाया गया है।

डॉक्टर्स के अनुसार, शरीर में 30 एमजी से अधिक एल्कोहल नहीं होना चाहिए। प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज ने पुलिस को दिए अपने बयान में पहले ही कहा है आत्म हत्या से एक दिन पहले वो दोनमों एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में थे। सुबह जब वो दोनों वापस आए, तो दोनों ने कुछ खाने का सोचा ।

राहुल ने कहा कि यदि हमने घर पर ही खाने का प्लान बनाया होता तो ऐसा कुछ नहीं हुआ होता। मैं खाना लेने बाहर चला गया। जब मैं घर लौटा तो पहले बेल बजाई, लेकिन वह ऑफ थी। मेरी चाबी काम नहीं कर रही थी, क्योंकि डबल लॉक था। मैंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर मैंने कॉल करना शुरू किया, फिर मैसेज किया। मैं नीचे उतर आया।

ताला ठीक करने वाले को लाया। हम दूसरी चाबी बनवाने के बारे में सोच रहे थे। उसी दौरान हमारा नौकर आ गया। मैंने उससे कहा कि वह बालकनी से कूद कर दरवाजे को अंदर से खोले। घर में घुसते ही मैंने देखा कि प्रत्यूषा पंखे से लटकी हुई है। मैं उसकी ओर दौड़ा और उसके पैरों के नीचे अपना कंधा रख दिया। इसके बाद ताला बनाने वाले ने प्रत्यूषा का दुपट्टा काटा।

मैंने उसके चेहरे पर पानी मार, उसकी छाती को प्रेश किया और सांस के लिए उसे माउथ-टू-माउथ भी किया। इसके बाद मैंने उसे तुरंत उठाया और नीचे ले गया। मैं कार में उसके बगल में बैठा। मैं परेशान था और जितनी जल्दी हो सका, सिग्नल तोड़ते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया।

LIVE TV