देशभक्ति पर सवाल उठाने वाले टीवी एंकर और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को पाकिस्तान भेजने की तैयारी हो रही है। उन्हें अपने वीजा और पासपोर्ट का खर्चा भी नहीं उठाना पड़ेगा। इसके लिए कुछ लोग उनकी मदद करेंगे।
ये सारी बातें राजदीप सरदेसाई के उस ट्वीट के बाद सामने आई हैं, जिसमें उन्होंने अपना लेख शेयर करते हुए लिखा ‘देशभक्ति के ठेकेदारों को इसे पढ़कर शर्म आनी चाहिए।’
इस ट्वीट के बाद राजदीप के खिलाफ ट्विटर पर गुस्सा फूट पड़ा। कई ट्रॉल अकाउंट्स ने राजदीप का मजाक बनाने की कोशिश की। कई ट्विटर हैंडल्स ने उन्हें अप शब्द कहे।
एक एकाउंट से ट्वीट आया, ‘एंटी नेशनल गैंग के ठेकेदार, तुम्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।’ जवाब में राजदीप ने लिखा, ‘कितने लोगों को आप पाकिस्तान भेजोगे? और वीजा कौन देगा?”
इस बहस में शामिल एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘आपको जाना है क्या? हम सब मिलकर आपके लिए वीजा की व्यवस्था करेंगे।’ तो एक अन्य ट्वीट में किसी ने लिखा, ‘अपने घर जाने पर वीजा नहीं लगता पागल। जा लौट जा भाई।’
यह सारा विवाद उरी हमले के बाद सामने आया है। भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर जहा देशभर में खुशी का माहौल है। वहीं, कुछ लाेग इसका विरोध भी कर रहे हैं। चीन से बिगड़ते रिश्तों के जवाब में चाइनीज सामान पर बैन की मांग उठने लगी है।