
तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक लगाने के बाद भी भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन कुल 242 रन बनाकर आउट हो गई. आज का दिन दूसरा था, मैच दूसरा था, स्थान भी दूसरा था, लेकिन टीम इंडिया ने करीब करीब पहले टेस्ट जैसी ही कहानी दोहराई.
भारत की ओर से आज के मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन बाकी के नामी गिरामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और आते ही आउट होते चले गए.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर भारतीय टीम की कमर तोड़ कर रख दी. काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और बैगनर ने पूरी टीम को पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ही आउट कर दिया.
दिल्ली हिंसा में अबतक 41 की मौत, मृतकों के परिवार को 10 लाख देगी सरकार
पृथ्वी शॉ के आक्रामक अर्धशतक के बाद चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने विपरीत अंदाज में अर्धशतक जमाने के बावजूद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 242 रन ही बनाए. भारत ने आखिरी छह विकेट 48 रन ही गवां दिए. नहीं तो एक बार तो यह लग रहा था कि भारत कम से कम 300 के आंकड़े को पार कर जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.