
एजेन्सी/पुणे : बर्बर आतंकी संगठन आईएसआईएस में लोगों की भर्ती करने वाले एक व्यक्ति को पुणे एयरपोर्ट से पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने उस तब हिरासत में लिया जब वो देश छोड़कर दुबई भाग रहा था। वहां से वो सीरिया जाने वाला था। गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस से जुड़े सूत्रों ने की है।
कर्नाटक के भटकल का रहने वाले इस रिक्रूटर का नाम रऊफ अहमद है। सुरक्षा एजेंसियां इस पर लंबे समय से निगाहें गड़ाई हुई थी। रऊफ इंटरनेट पर ईराक और सीरिया में बैठे आतंकियों से चैट करता था। तब से पुलिस को इस पर शक था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जिसके बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया। इस वर्ष सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे 14 युवकों को हिरासत में लिया है, जिसका किसी न किसी रुप में आतंकी संगठनों से संपर्क है।