दीपिका ने किया खुलासा, दिल लगाना थी बेवकूफी, जालिम है सारी दुनिया
मुंबई : बॉलीवुड के हॉट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ‘पद्मावती’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से धमाका करने को तैयार हैं. इनके लिंकअप की खबरें तो पुरानी हो गई हैं.
अब कई दिनों से इनके ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं.
लेकिन दीपिका ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है.
दीपिका ने कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करने जा रही हैं, क्योंकि करने के लिए कुछ है ही नहीं.
यह भी पढ़ें; मशहूर सेलेब्रिटीज की कहानी युवाओं में बढ़ाती है जोश
दीपिका इन खबरों से वाकिफ हैं उन्हें पता है कि इस बारे में क्या और कितना कहना है.
दीपिका पादुकोण का खुलासा
उन्होंने कहा है कि हम सब वही कर सकते हैं जो हमारे कंट्रोल में होता है.
दीपिका का मानना है कि जब हम फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं तो कुछ फायदे और नुकसान भी हैं.
ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें भी ऐसी हैं, जिनका आपको इंडस्ट्री में रहते हुए सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें; दीपिका, प्रियंका, कटरीना, करीना… ये सब हैं विलेन
सभी एक्टर्स को करियर में प्यार और सक्सेस मिलती है, जिनके सामने ऐसी बातें मायने नहीं रखती हैं.
रणवीर और दीपिका तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया है.
फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. रणवीर और दीपिका के साथ शाहिद कपूर भी फिल्म में नजर आएंगे.