जिमनास्ट दीपा करमाकर के प्रदर्शन पर बॉलीवुड को गर्व

दीपा करमाकरमुंबई| अमिताभ बच्चन, करण जौहर, ऋतिक रोशन और अर्जुन रामपाल सहित बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने रियो ओलम्पिक में भारत की पहली महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर के प्रदर्शन को सराहा।

सभी ने दीपा को एक ओलम्पिक विजेता करार दिया।

यह भी पढ़ें; आज़ाद कंगना ने वीडियो किया लांच

दीपा भले ही रियो ओलम्पिक में जिमनास्टिक की वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में पदक जीतने से चूक गई हों, लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने देश के सभी लोगों के दिलों को जीत लिया।

यह भी पढ़ें; ‘ट्यूबलाइट’ की लद्दाख में शूटिंग खत्म, सलमान ने दी पार्टी

उन्होंने इस स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया।

दीपा करमाकर के लिए बॉलीवुड ने किया ट्वीट

बॉलीवुड हस्तियों ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़ें; सलमान के साथ फराह नहीं करेंगी काम, वजह कहीं शाहरुख तो नहीं!

अमिताभ ने ट्वीट किया, “भारत की गौरव हैं दीपा करमाकर। आपकी कहानी हमें बेहतर से बेहतर करने की ओर प्रेरित करती है और हम करेंगे। ढेर सारी बधाई।”

यह भी पढ़ें; असफल लोगों से फराह खान बोलीं, मैं हूँ ना

करण ने अपने ट्वीट में कहा, “गर्व, गर्व और केवल गर्व। आपको अपनी हार के लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं।”

शेखर कपूर ने लिखा, “यह केवल पदक जीतने के बारे में नहीं है। यह सभी लकीरों को पार कर खुद को बेहतर साबित करने और हम सभी को प्रेरित करने के बारे में है।”

यह भी पढ़ें; स्वतंत्रता दिवस पर बिग बी का बड़ा पैगाम

फराह खान ने ट्वीट कर कहा, “दीपा आपको शुभकामनाएं और माफी मांगना चाहते हैं कि हम आपके लिए जीत संभव नहीं कर पाए। कृपया हमें माफ कर दें।”

ऋतिक ने अपने ट्वीट में कहा, “जीत हो या हार। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कभी भी माफी न मांगे। भारत गौरवान्वित है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरी आशा है कि आपको स्वयं पर गर्व हो।”

मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्र को दीपा पर गर्व है। आपने अरबों लोगों के दिलों को जीता है। आपको और भी ताकत मिले।”

अर्जुन ने अपने ट्वीट में लिखा, “वाह! खेल में आप प्रेरणा हैं दीपा। आपने भारत के हर इंसान को प्रेरित किया है। यह तो बस आपकी शुरुआत है। आप एक ओलम्पिक विजेता हैं।”

LIVE TV