
कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को ममता दीदी के गढ़ से जोरदार झटका मिला है। दरअसल संघ प्रमुख के कार्यक्रम से पहले ही उस ऑडिटोरियम की बुकिंग रद्द कर दी गई। जहां यह आयोजित होना था। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में सिस्टर निवेदिता के योगदान पर भाषण देने वाले थे।
अपने अच्छे कार्य बॉस को बताने में नाकाम रहा : रूडी
गौरतलब है कि आगामी 3 अक्टूबर को कोलकाता में एक कार्यक्रम को लेकर एक ऑडिटोरियम की बुकिंग की गई थी जिसमें संघ प्रमुख के अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी भी शिरकत करने वाले थे लेकिन कार्यक्रम से पहले ही सरकार ने इसकी बुकिंग रद्द कर दी है।
200 सैलून के मालिक जावेद हबीब की तबियत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती
खबर के मुताबिक रखरखाव के नाम पर बुकिंग को रद्द कर दिया गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि कार्यक्रम में होने वाली चर्चा का विषय सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील नहीं है लेकिन इसके तुरंत पहले ही विजयदशमी का पर्व है जिसको लेकर ही बंगाल सरकार शंका में है। यही नहीं खबर के मुताबिक विजयादशमी के दिन आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा शस्त्र पूजा करने की भी बात सामने आई है। जिसके बाद ऐसा कदम उठाया गया है।