दिव्या नहीं महसूस कर रही थीं सहज लेकिन अरशद के साथ आया मजा
मुंबई | फिल्म ‘इरादा’ में राजनीतिज्ञ की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि वह नकारात्मक भूमिका को निभाने में सहज महसूस नहीं कर रही थीं। दिव्या ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं नकारात्मक किरदार निभाने में सहज महसूस नहीं कर रही थी, लेकिन साथ ही मुझे यह किरदार निभाने में बहुत मजा आया।”
उन्होंने कहा कि ऐसे किरदारों को निभाने का आनंद यह है कि एक ही शख्स के कई चरित्र होते हैं, जो दिखता कुछ और है व होता कुछ और है। उन्होंने बतौर कलाकार अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की उम्मीद जताई है।
दिव्या को अरशद वारसी के साथ काम करने में मजा आया। अभिनेत्री ने उन्हें बेहतरीन कलाकार बताया।
अपर्णा सिंह निर्देशित ‘इरादा’ शुक्रवार को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी अपर्णा ने अनुष्का रंजन के साथ मिलकर लिखी है।