
दिल्ली सरकार ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि अब राजधानी के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले 3 से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को परीक्षा नहीं देनी होगी। जानकारी के अनुसार बच्चों को ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ के मद्देनजर अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा। बता दें कि अंक देने के लिए अध्यापक बच्चों के असाइनमेंट व वर्कशीट का मूल्यांकन करेंगे। जिसके आधार पर ही अगली कक्षा में बच्चे को प्रपोट किया जा सकेगा। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने भी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि बीते साल से कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। बता दें कि कोरोना के कारण देश के सभी स्कूल मार्च 2020 से बंद हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आमतौर से अप्रैल में ही स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत की जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। वहीं अब बच्चों को उनके असाइनमेंट और वर्कशीट के आधार पर अंक दिए जाएंगे। कुछ अभिभावकों का कहना था कि इस दौरान उनके बच्चों ने बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं की जिसके चलते वह परीक्षा कैसे देगा? इन्हीं कारणों से दिल्ली सरकार का यह फैसला सामने आया है।
