भारत सरकार के सीएए और एनआरसी की घोषणा के बाद से दिल्ली और कई जगह पर हिंसा का सैलाब उमड़ कर आया. लोगों ने अपने-अपने तरीके से इसका विरोध किया तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे जानने की कोशिश की और इसका समर्थन किया. विरोध बढ़ते-बढ़ते इतनी आगे बढ़ गया कि अब हिंसा एक नया रुप ले लिया है. लाखों लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए लेकिन फिर भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इस घटना को लेकर बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। इस बीच दिल्ली हिंसा को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने मशहूर लेखक चेतन भगत के ट्वीट पर निशाना साधा है.

दरअसल, चेतन भगत ने हाल ही में दिल्ली हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट मेें लिखा,’भारत 1947 में, हिंदू मुस्लिम, हिंदू मुस्लिम। वहीं, दुनिया चांद पर पहुंच गई, कंप्यूटर, इंटरनेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, सेलफोन, स्मार्टफोन और ऐप्स बना लिए, लेकिन भारत 2020 में भी हिंदू मुस्लिम और हिंदू मुस्लिम पर अटका हुआ है।’ उनके इस ट्वीट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स सहित अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अनुपम खेर ने चेतन भगत के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘इस ट्वीट के साथ आप ना केवल खुद को बल्कि लाखों भारतीयों का महत्व कम कर रहे हैं। हिंदू और मुस्लिम दोनों का!! पिछले 72 वर्षों में भारत ने लगभग हर क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। यह ट्वीट सिर्फ एक स्मार्ट ट्वीट है, लेकिन सच्चाई से बहुत दूर है।’ अनुपम खेर के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद स्थिति को संभालने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल बुधवार को मोर्चा संभाल लिया। पीएम मोदी ने हिंसा पर समीक्षा बैठक के बाद डोभाल को हालात संभालने की जिम्मेदारी दी थी, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और दोपहर में कुछ हिंसा ग्रस्त इलाकों में स्थिति का जायजा लिया। बुधवार दोपहर दिल्ली के मौजपुर इलाके की ओर गाड़ियों का काफिला बढ़ता दिखा। इनमें एक गाड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की थी।