
पणजी। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दिग्विजय ने कहा कि दो साल पहले गोवा की भाजपा सरकार को गिराने का मौका उनकी पार्टी के पास था। लेकिन हाईकमान इस तरह का कदम उठाने के खिलाफ हैं इसलिए ऐसा नहीं किया।
दिग्विजय सिंह के खुलासे
गोवा प्रदेश कार्यकारिणी समिति की मीटिंग में कल शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह ने कहा, “उन्होंने जो कुछ अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में किया, हम आसानी से ऐसा कर सकते थे”।
कांग्रेस लीडर ने दावा किया, “गोवा में बीजेपी सरकार के पहले दो साल में इसकी गुंजाइश थी और दल-बदल के लिए विधायक तैयार थे लेकिन भाजपा विधायकों को दल बदल के लिए उकसाने का काम नहीं किया।
दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि मनोहर पर्रिकर की सरकार को कांग्रेस आसानी से गिरा सकती थी, लेकिन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दलबदल कराने से साफ इनकार कर दिया।
इस बीच, दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के वक्त कांग्रेस सतर्क रहेगी उनके प्रति जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। साथ ही कहा कि टिकट बांटते समय युवा और वृद्ध लोगों के बीच संतुलन बनाना होगा”।
उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को नए चेहरे उतारने होंगे जो सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि हम हमेशा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं