दावा : कोरोना से होने वाली मौत के खतरे को कम कर सकती है ये दवा

देश में एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर धीमी पढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ तीसरी लहर के आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में हर कोई इससे बचने के उपाय ढूंढ रहा है। क्योंकि ऐसा दावा किया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा घात होगी और इसमें मौतों की संख्यां अधिक बढ़ सकती है।

Validating drug repurposing workflows may help identify new COVID-19  treatments - The Science Board - New Zealand Online News

इन सब खबरों के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है। दरअसल, हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा के बारे में बताया है जिससे अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों की मृत्युदर को 41 फीसदी तक कम किया जा सकता है। जिस दवा का वैज्ञानिक जिक्र कर रहे हैं, उसे अब तक शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए प्रयोग में लाया जाता रहा है।

Vanquishing the Virus: 160+ COVID-19 Drug and Vaccine Candidates in  Development

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डिएगो स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए इस अध्ययन में बताया गया है कि अस्पताल में भर्ती कोरोना के रोगियों की जान बचाने में स्टैटिन दवाएं काफी कारगर साबित हो सकती हैं। स्टैटिन दवाओं को एचएमजी-सीओए रिडक्टेस इनहिबिटर के रूप में भी जाना जाता है। यह दवाएं अब तक ब्लड लिपिड को कम करने के लिए प्रयोग में लाई जाती रही हैं।

Why can't we develop COVID-19 treatments faster? - Harvard Health

शोधकर्ताओं ने बताया कि स्टैटिन दवाएं, ज्ञात एंटी-इंफ्लामेटरी इफेक्ट और बाइंडिंग क्षमताओं के माध्यम सार्स-सीओवी-2 संक्रमण को रोक सकती हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि यह दवाएं संभावित रूप से वायरस की प्रगति और रोग की गंभीरता को रोकने में फायदेमंद हो सकती है।  जैसा कि स्टैटिन दवाएं, कोलेस्ट्रॉल बनाने वाली लिवर एंजाइम को अवरुद्ध करके रक्त कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में सहायक होती हैं, इसी आधार पर इसे कोरोना के गंभीर मामलों में भी मददगार माना जा रहा है।

LIVE TV