कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन दादी ने वीडियो शेयर कर बताया बिना पैसे कैसे खेलें तीन पत्ती
टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दादी बनकर कॉमेडी का छौंक लगाने वाले अली असगर ने अपने Twitter एकाउंट पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो शेयर किया है, और ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.
अली असगर ने एक वायरल वीडियो पोस्ट किया है और उसके साथ ही बहुत दिलचस्प कमेंट उसके साथ लिखा है. अली असगर ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें तीन बच्चे कार्ड्स खेल रहे हैं और जब कोई बच्चा हारता है तो दूसरा उसके गाल पर तमाचे जमाता है. ये वीडियो बहुत ही कमाल का है. अली असगर ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः ‘जानें बिना पैसे के कैसे खेलें तीन पत्ती.’
अली असगर टीवी एक्टर हैं और अपनी कॉमेडी के लिए खास पहचाने जाते हैं. अली असगर ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दादी का किरदार निभाकर तहलका मचा दिया था, और वे पियक्कड़ और बहुत ही एक्टिव दादी का रोल करते थे.
How to play Teen Patti ♥️♠️♦️♣️ without money 👋👋👋 pic.twitter.com/nk4SXOQIQ5
— Ali Asgar (@kingaliasgar) January 14, 2019
कपिल शर्मा का ये शो बंद होने के बाद वे कपिल शर्मा के अगले शो ‘द कपिल शर्मा शो ‘ में भी नजर आए थे. इसमें अली असगर ने पुष्पा नानी का किरदार निभाया था. अली असगर का ये अंदाज भी दर्शकों के दिलों में उतर गया था और इसे काफी सराहा गया था.
अली असगर इन दिनों कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के शो कानपुर वाले खुरानाज और इसमें भी कॉमेडी छौंक लगा रहे हैं. दिलचस्प यह है कि अली असगर अकसर मेल होते हुए फीमेल कैरेक्टर निभाते हैं. ‘कानपुर वाले खुरानाज’ में भी वो कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं.
चाहिए 1,28,000 प्रतिमाह वेतन तो तुरंत करें आवेदन, पास होनी चाहिए बस ये योग्यता
अली असगर स्टार प्लस के शो ‘कहानी घर घर की’ में भी रोल कर चुके हैं. अली असगर सब टीवी के सुपरहिट शो ‘FIR’ में इंस्पेक्टर राज आर्यन के रोल में दिखे थे और इसे बहुत पसंद भी किया गया था. अली असगर कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग दिखा चुके हैं.