…तो रणबीर अब कैटरीना को नहीं लगायेंगे ‘मुंह’

कैटरीना कैफनई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को किस करने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जग्गा जासूस के एक गाने में रणबीर और कैट को किस सीन करना था लेकिन रणबीर ने ऐसा करने से मना कर दिया।

कैटरीना कैफ के साथ क्लोज सीन को न

खबरों के मुताबिक, इस बारे में रणबीर ने कहा कि वह कैटरीना के साथ गाने में क्लोज सीन देने के लिेए तैयार नहीं हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म जग्गा जासूस के निर्देशक अनुराग बासु को गाने में बदलाव करने की सलाह तक दे दी।

गौरतलब है कि फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में रणबीर और कटरीना एक बार फिर से साथ में काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों के ब्रेकअप के बाद फिल्म का पूरा शेड्यूल बिगड़ गया है। फिल्म की शूटिंग टलती जा रही है।

गौरतलब है कि, कई सालों से रणबीर और कैटरीना लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। लेकिन दोनों ने इस साल की शुरुआत में अलग हो गए।

LIVE TV