…तो एक बार फिर नहीं चली सीएम अखिलेश की, पिता ने कहा- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव समेत उन सभी चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल कर सकते हैं, जिन्हें उन्होंने रविवार को बर्खास्त कर दिया था। अखिलेश ने शिवपाल यादव के अलावा नारद राय, ओम प्रकाश सिंह और शादाब फातिमा को बर्खास्तगती की चिट्ठी राज्यपाल राम नाईक को भेजी थी। सीएम अखिलेश ने जयाप्रदा को भी यूपी फिल्म विकास परिषद की उपाध्यक्ष पद से हटा दिया था। बता दें कि अखिलेश ने कहा था कि जब जक अमर सिंह को पार्टी से निकाला नहीं जाता, तब तक इन लोगों की वापसी नहीं हो सकती।
यह भी पढ़ें: लालू का मुलायम पर अटूट विश्वास, बोले- जब तक हैं, पार्टी में दरार नहीं आएगी
गौरतलब है कि सोमवार को मुलायम ने सपा मुख्यालय में साफ कह दिया कि अमर सिंह उनके भाई जैसे हैं और वो उन्हें पार्टी से नहीं निकालेंगे। मुलायम ने अमर सिंह की पक्ष लेते हुए कहा कि अमर ने उन्हें जेल जाने से बचाया था। वहीं अखिलेश ने सपा विधायक आशु मलिक पर अमर सिंह के इशारे पर उनके खिलाफ एक अंग्रेजी दैनिक में खबर छपवाने का आरोप लगाया। पिता और पार्टी अध्यक्ष मुलायम ने अपनी बैठक के दौरान साफ कर दिया कि वो अमर सिंह को नहीं निकालेंगे। उन्होंने अखिलेश को अपनी हद में रहने तक की नसीहत दे डाली थी।