बैंगलौर के लड़के का कारनामा, बनाया दुनिया का पहला तैरता स्‍मार्टफोन

तैरता स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। एक पैलो आल्‍टो बेस्‍ड कंपनी ‘कमेट कोर’ ने एक ऐसा स्‍मार्टफोन तैयार किया है जो पानी पर तैरता रहेगा। तैरता स्‍मार्टफोन बनाने वाली इस  कंपनी का फाउंडर बैंगलौर का एक लड़का ‘प्रशांथ राज उर्ष’ है। यह सच है कि यह फोन पानी पर तैरता रहता है। इसलिए अब आपको बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है। अब आपको यह डर नहीं रहेगा कि आपका फोन पानी में गिर गया है तो आपको उसे फिशिंग कर ढूंढना पड़ेगा।

इस फोन में 16 मेगा पिक्‍सल का रियर कैमरा और 4.7 इंच की स्‍क्रीन है। यहीं नहीं फोन का प्रोसेसर क्‍वालकम स्‍नैपड्रैगन 810 2 गीगा हट्रज आक्‍टाप्रोसेसर है और इसमें 4जीबी रैम लगी हुई है। यह फोन दो रंगों में है काला और गोल्‍डेन।

हालांकि इतने सारे बेहतरीन फीचर होने के बाद भी यह फोन प्रोडक्‍शन स्‍टेज तक नहीं पहुंच सका है। फोन की कीमत 249 डालर यानी की 16000 रुपए से शुरू होती है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=AYMkFLQV218]

 

LIVE TV