‘कुरान के मुताबिक चल रहे मोदी, इंशा अल्लाह कामयाब होंगे’

तीन तलाकमुंबई : पूरे देश में तीन तलाक को लेकर तहलका मचा हुआ. राजनीति से लेकर बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने इस बारे में अपनी राय रखी है. अब इस लिस्ट में मशहूर एक्ट्रेस और सोशल वर्कर ने भी तीन तलाक की आलोचना की है.

शबाना आजमी ने तीन तलाक की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि तीन तलाक की प्रथा अमानवीय है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के हक का उल्लंघन है.

शबाना ने कहा कि ये हमारी सरकार की जिम्मेदारी है कि वह मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करें. इसे खत्म करने के बारे में सरकार को ज्यादा सोचना नहीं चाहिए. तीन तलाक महिलाओं को समानता के अधिकार से वंचित करती है. पवित्र कुरान में भी तीन तलाक की इजाजत नहीं है.

शबाना के मुताबिक, जो महिलाएं कमजोर नहीं हैं. उन्हें बाकी महिलाओं की मदद करनी चाहिए.

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ के सामने सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई है, जिस पर फैसला सुरक्षित रखा गया है.

तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं ने इसे गलत बताया है और कहा है कि इसका धर्म से कोई मतलब  नहीं है. मुस्लिम महिलाओं ने इसे खत्म करने की मांग की है. जब देश में इस मुद्दे को हवा दी गई. तो कई महिलाओं ने अपने दर्द को बयां किया. कई मुस्लिम महिलाएं ने कहा कि उन्हें फेसबुक, व्हाट्सअप, चिट्ठी और फोन के जरिए भी तीन तलाक मिल चुका है. जबकि कुछ मुस्लिम संगठन इस प्रथा के पक्ष में हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक की प्रथा में बदलाव का विरोध किया है.

LIVE TV