उत्तराखंड स्पो‌र्ट्स ताइक्वांडों एसोसिएशन : सिया व दीपांशु ने जीता गोल्ड

ताइक्वांडों एसोसिएशनदेहरादून। उत्तराखंड स्पो‌र्ट्स ताइक्वांडों एसोसिएशन ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसमें पीवी बालिका से उत्तराखंड की सिया शर्मा और बालक वर्ग में दीपांशु मेहरा ने स्वर्ण पदक पर हक जमाया। इसके अतिरिक्‍त पहले दिन अनेक वर्गो के मुकाबले खेले गए।

आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर और पीवी बालक-बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए। पीवी फ्लाई बालक वर्ग में उत्तराखंड के दीपांशु मेहरा ने स्वर्ण, मध्यप्रदेश के प्रकृत ने रजत और असम के प्रभजोत व महाराष्ट्र के आदित्य ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता।

पीवी फ्लाई बालिका वर्ग में उत्तराखंड की सिया शर्मा ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश की मनही सिंह ने रजत और मध्यप्रदेश की आस्था ने कास्य पदक जीता।

पीवी फैदर बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल की रूपसा कर्माकर ने स्वर्ण और राजस्थान की आनिध्या शर्मा ने रजत पदक जीता।

पीवी बैंटन वर्ग के बालक वर्ग में मध्यप्रदेश के हर्षित पटेल ने स्वर्ण, मेघालय के निखिल ने रजत व हरियाणा के सचिन व उत्तराखंड के यथार्थ ने कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में 26 राज्यों के 450 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के लिए ताइक्वांडो एसोसिएशन बेहतर काम कर रही है। उन्होंने खेल मंत्री से एसोसिएशन की आर्थिक रूप से मदद करने को कहा। इस मौके पर संयुक्त खेल निदेशक प्रशांत आर्य, उप निदेशक अजय अग्रवाल, स्पो‌र्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. एस फारुख, सचिव जावेद खान, जिम्मी आर. जगतियानी, हीना हबीब आदि मौजूद रहे।

LIVE TV