डॉक्टरों के उड़े होश जब पता चला बदबूदार मोजे सूंघता था ये शख्स, जानें कैसे बची जान

दक्षिण-पूर्वी चीन के झेंगझाउ शहर में कई दिनों से सीने में दर्द की शिकायत से एक शख्स जूझ रहा था। इस शख्स को लेकर बेदह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस शख्स को अजीबोगरीब शौख था। वह घर में हर वक्त अपने पास गंदे मोजे रखता था। एक्स-रे रिपोर्ट देखकर डॉक्टरों के पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई।

choping-news-ever-heard-someone-smelling-their-own-stinking-socks

दरअसल, झेंगझाउ शहर में रहने वाले पेंग (37) को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे किया तो पता चला कि इसके फेफड़ों में गंभीर संक्रमण हो रखा है।

ज्यादातर फेफड़ों में इंफेक्शन की बात आती है तो यही माना जाता है कि सिगरेट, ड्रग्स या धूल की वजह से फेफड़ों में इंफेक्शन हुआ होगा। लेकिन पेंग के साथ मामला ही कुछ अलग तरह का निकला।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में पता चला कि इसल शख्स के फेफड़ों में इंफेक्शन मोजे सूंघने के कारण हुआ था। पेंग रोजाना ऑफिस से आने के बाद अपने बदबूदार मोजों की गंध सूंघता था। यह काम वह पिछले कई दिनों से कर रहा था। उसे इस गंध की लत लग गई थी और उसके लिए ये एक नशे की तरह था।

पेंग की मेडिकल रिपोर्ट देखकर डॉक्टर हैरान हो गए और कहा ये अपने आप में पहला मामला है। डॉक्टर ने कहा कि लंबे समय तक मोजों की बदबू सूंघने की वजह से उसके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। इस बात का पता उसे तब चला जब लगातार कफ और सीने में दर्द की शिकायत से जूझने के बाद वो इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा।

इस साल उज्जवला योजना के तहत एलपीजी के स्थान पर मिलेगी ये सुरक्षित और सस्ती गैस

हॉस्पिटल में डॉक्टरों की जांच के बाद पता चला कि उसके फेफड़ों में एक ऐसा इंफेक्शन (संक्रमण) हो गया है, जो कि आमतौर पर जूते-चप्पल पहनने की वजह से होता है। वो फंगस (फफूंद) मरीज के फेफड़ों तक कैसे पहुंचा डॉक्टर को इसकी वजह समझ नहीं आ रही थी।

LIVE TV