पुरवा,उन्नाव।डेढ़ वर्षीय दुधमहे बच्चे को लेकर सास ससुर ने गला दबाकर बहू को जमकर पीटा।पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।कोतवालीक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मोतीखेड़ा मजरे लंगरपुर की तुलसी पुत्र प्रमोद के अनुसार उसके डेढ़ वर्षीय नितिन को लेकर शराब के नशे में आरोपी ससुर बीती शाम गाली गलौज करने लगे।जिसका विरोध करने पर ससुर केशनपाल, सास निर्मलादेवी संग जेठानी मिलकर उसका गला दबाकर लाठी डण्डों व लात घूसों से पीटा।शोरशराबा सुनकर पड़ोसियों ने उसे बचाया।पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल बाद मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।