अर्जेटीना के कप्तान ने घोषित की डेविस कप फाइनल की टीम

डेविस कप का फाइनलब्यूनस आयर्स| अर्जेटीना की पुरुषों की टेनिस टीम के कप्तान डेनियल ओर्सेनिक ने ऐलान किया है कि उन्होंने जागरेब में क्रोएशिया के साथ होने वाले डेविस कप फाइनल के लिए उसी टीम को चुना है, जिसने ब्रिटेन को मात दी थी। डेविस कप का फाइनल मुकबला 25 से 27 नवम्बर तक खेला जाना है।

डेविस कप का फाइनल मुकबला

एक संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को ओर्सेनिक ने इस बात का खुलासा किया कि टीम के मुख्य खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो होंगे, जो वर्तमान में एटीपी रैंकिंग में 38वें स्थान पर हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डेल पोट्रो हाल ही में अपनी चोट से उबरे हैं। उन्होंने रियो ओलम्पिक में रजत पदक भी हासिल किया था।

डेल पोट्रो के अलावा डेविस कप फाइनल में खेलने वाली अर्जेटीना टीम में फेडेरिको डेलबोनिस, गुइडो पेल्ला और लियोनाडरे मायेर भी शामिल हैं।

ओर्सेनिक ने कहा, “मैंने जब भी इन चार खिलाड़ियों से अपेक्षा की है, इन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है।”

ग्लासगो में हुए डेविस कप सेमीफाइनल में अर्जेटीना ने ब्रिटेन को 3-2 से मात दी थी।

अर्जेटीना की टीम ने अभी तक डेविस कप खिताब हासिल नहीं किया है। इसे 1981 में अमेरिका, 2006 में रूस और 2008 तथा 2011 में स्पेन से हार का सामना करना पड़ा था।

LIVE TV