लखनऊ: अब कक्षा 6-8 की छुट्टियां 14 मई से
लखनऊ। स्कूलों में भीषण गर्मी के चलते होने वाली छुट्टियों के लिए डीएम राजशेखर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें जिला प्रशासन ने कहा है कि नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूल 7 मई को पढ़ाने के बाद बंद हो जाएंगे लेकिन अब 6 से 8 तक की कक्षाएं अब 14 मई तक चलेगी।
डीएम राजशेखर ने दिए नये निर्देश
डीएम राजशेखर का इस बारे में कहना है कि कई स्कूलों ने पिछले दिनों सिलेबस पेंडिंग को लेकर रिक्वेस्ट भी की थी। ऐसे में सिलेबस और मौसम में बदलाव देखते हुए कक्षा 6 से 8 तक की क्लासेस 14 मई तक चलाने के आदेश दिए गए हैं। आगे मौसम में बदलाव को देखते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
बता दें, इससे पहले जिलाधिकारी राजशेखर ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 7 मई के बाद से बंद करने के आदेश जारी किए थे। दरअसल, भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने तब यह आदेश जारी किए थे।