डिप्टी एसपी शहीद तंजील अहमद के चचेरे भाई पर हमला

बिजनौर
फिर हुई सनसनीखेज वारदात सूत्रों के अनुसार सहसपुर निवासी मोहम्मद समद जोकि डिप्टी एसपी शहीद तंजील अहमद के चचेरे भाई लगते हैं| चांदपुर के एक बरात घर में फायरिंग की गई सूत्रों के अनुसार मोहम्मद समद सहसपुर से एक शादी समारोह में चांदपुर के एक मैरिज हॉल में गए हुए थे, जहां उनके ऊपर किन्हीं अज्ञात लोगों ने फायरिंग की जिसमें कोई अनहोनी घटना नहीं हुई| खबर की पुष्टि अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है|

LIVE TV