बुराइयों की परवाह नहीं करती डायना
नई दिल्ली| एक्ट्रेस डायना पेंटी ने कहा कि वह रचनात्मक आलोचनाओं को सुनने के लिए तैयार हैं और अपनी गलतियों पर काम करना चाहेंगी।
डायना ने कहा, “अगर किसी की आलोचना बेहद रचनात्मक है, तो क्यों नहीं? मैं इनके लिए तैयार हूं। आप मुझे कहिए कि आप क्या सोचते हैं? मैं कहूंगी कि मैं बदलाव पर काम कर सकती हूं।”
यह भी पढ़ें; बॉब ने दी धमाकेदार परफॉरमेंस, नहीं किया नोबेल का जिक्र
डायना ने कहा कि कई लोग हैं, जो नकारात्मक बातें करते हैं और इस मामले में आपको उनसे दूरी बनाए रखने की जरूरत है तथा साथ में यह भी सीखना है कि इससे कैसे सबक लिया जा सकता है?
यह भी पढ़ें; ‘वजह तुम हो’ के ट्रेलर में सना का बोल्ड अवतार
डायना पेंटी का मजाक
बॉलीवुड की 30 वर्षीया अभिनेत्री का सोशल मीडिया पर उनके उपनाम ‘पेंटी’ के लिए काफी मजाक बनाया जाता है।
सोशल मीडिया पर इस प्रकार के मजाक से होने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर डायना ने कहा, “मुझे लगता है कि एक स्तर पर आपको नकारात्मक बातें करने वाले लोगों से दूरी बनाने की जरूरत है। विशेषकर पेशेवर तौर पर, जब आप लोगों की नजरों में होते हैं।”
डायना का कहना है कि एक अभिनेत्री होने के नाते इस प्रकार की चीजों को नजरअंदाज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि एक अभिनेत्री भी इंसान होती है और आप अंत में वैसे ही प्रतिक्रिया देते हैं, जैसा सोचते हैं।