घोसी (मऊ)। घोसी नगर के धरौली पेट्रोल पम्प के सामने दुकान मालिक द्वारादुकान खाली कराये जाने को लेकर दुकानदार को बार बार धमकी व जान मारने की चेतावनी से आजीज पीडि़त दुकानदार ने प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। घोसी कोतवाली क्षेत्र के धरौली मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प के सामने कोपागंज थाना क्षेत्र के हुंसापुरा मोहल्ला निवासी प्रभुनाथ गुप्ता पुत्र स्व0 सुन्दर राम किराये की दुकान में विगत 2 वर्ष से ढ़ाबा चलाता है। विगत वर्ष आपसी विवाद व किरायेदारी के चलते मामला दीवानी न्यायालय तक पहुंच गया जिसमें पीडि़त दुकानदार के पक्ष में न्यायालय द्वारा दुकान न खाली किये जाने को लेकर स्थगन आदेश भी प्रभावी है। बावजूद इसके दुकान मालिक द्वारा दुकान खाली करने को लेकर दुकानदार को बार बार जानमाल की धमकी मिल रही है। जिससे दुकानदार व उसका परिवार काफी डरा हुआ है। आये दिन ढ़ाबे के पास संग्दिधों के आने जाने व कई अज्ञात लोगो द्वारा दुकान खाली करने की बात से डरे व सहमें दुकानदार ने प्रभारी निरीक्षक से अपने जानमाल की गुहार लगायी है। स्थानीय पुलिस ने पीडि़त दुकानदार को मामले की छानबीन कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न होने से पीडि़त दुकानदार व उसका परिवार काफी भयभीत है और किसी अनहोनी की आशंका से संशकित है।
Related Articles

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और ब्राजील आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों का कड़ा विरोध करते हैं
July 9, 2025 - 11:50 am

उत्तराखंड में इस दिन से मानसून की दस्तक: कुमाऊं से शुरुआत, गढ़वाल में भारी बारिश की संभावना
June 19, 2025 - 3:24 pm

यूपी में मौसम ने ली करवट, 62 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, इस दिन से मानसून की संभावना
June 16, 2025 - 11:45 am

हरदोई: पत्नी से अवैध संबंध के चलते मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या, पति ने शव का किया ये हाल
June 9, 2025 - 12:29 pm

भारत द्वारा चेनाब नदी के प्रवाह पर रोक लगाने के बाद पानी कम होने से पाकिस्तान में संकट
June 2, 2025 - 1:43 pm