अब आईफोन यूजर भी इस्तेमाल कर पाएंगे ट्विटर का नाइट मोड फीचर
एंड्रॉयड ऐप पर ट्विटर का नाइट मोड फीचर पेश करने के बाद अब इसे आइओएस प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। ट्विटर के इस फीचर पर काफी दोनों से काम चल रहा था। इस फीचर के इस्तेमाल से यूजर्स रात के वक्त भी अब बिना आँखों को स्ट्रेस दिए ट्विटर यूज कर पायेंगे।
ट्विटर का नाइट मोड फीचर
नाइट मोड में मुख्य तौर पर ऐप का थीम बदल जाता है। यह रेगुलर मोड से डार्कर मोड (मिड नाइट ब्लू) में चला जाता है।
इस वजह से ऐप को कम रोशनी में भी इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होती। आईओएस डिवाइस में नाइट मोड इस्तेमाल करने के लिए आपको ट्विटर ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न पर सेटिंग्स मेन्यू में जाना होगा।
एंड्रॉयड की तरह आईओएस में भी यह फ़ीचर अपने आप एक्टिव नहीं होता। आपको सेटिंग्स में जाकर बदलाव करने होंगे।
ट्विटर ने सोमवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि वह इस फ़ीचर को आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा रही है। नाइट मोड आईओएस ऐप के वर्ज़न 6.60 में उपलब्ध है। यह वर्ज़न भारत में ऐप्पल के ऐप स्टोर में उपलब्ध है।