
लखनऊ की रहिमाबाद पुलिस ने शनिवार को ट्रेनी नर्स की हत्याकांड का खुलासा किया। मामले में डॉक्टर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता लगा कि तीनों आरोपियों का नर्स के साथ में प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीनों को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो हत्या की पूरी साजिश रची गई।

इसके बाद ट्रेनी नर्स को मारकर ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान वारदात को कबूल किया। आपको बता दें कि रहिमाबाद निवासी ट्रेनी नर्स एक निजी अस्पताल में काम करती थी। संदिग्ध परिस्थितियों में वह 10 अप्रैल को लापता हो गई थी। अगले दिन उसका शव गोस्वा गांव के रेलवे फाटक के पास मिला था। मामले में संदेह के आधार पर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। पुलिस की पूछताछ में नामजद आरोपियों की भूमिका नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल की तो प्रेम प्रसंग की बात सामने आई। इसी के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इस घटना का खुलासा हुआ।